कातिलाना है 'कसौटी जिंदगी के 2' की प्रेरणा का अंदाज, संडे को कुछ ऐसे इन्जॉय करती दिखी एरिका फर्नांडिस

संडे को मस्ती से कर रही हैं एरिका इन्जॉय

संडे का दिन तो और काम पर न जाना हो तो भई क्या बात है। सुबह की शुरुआत कुछ ऐसी ही होती है। लगता है एरिका आज छुट्टी मना रही है। सुबह-सुबह एक्ट्रेस ने हैप्पी संडे कहते हुए नई फोटोज शेयर की है। आपने देखी क्या।

संडे की मस्ती में चूर एरिका

‘कसौटी जिंदगी के 2’ स्टार एरिका अपनी एक्टिंग से तो दर्शकों को दीवाना बनाए ही हुए हैं, साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर आती फोटोज भी फैंस को इंप्रेस कर जाती है। संडे को इन्जॉय करते हुए एरिका की ये फोटोज भी खासा चर्चा का विषय बन गई है।

सुबह-सुबह कुछ ऐसा दिखाया नूरानी चेहरा

एरिका ने संड के दिन सुबह ही अपनी ये प्यारी फोटोज शेयर करके तो फैंस का दिन ही बना दिया।

हर फोटो है खास

इस फोटो में एरिका अपने को-स्टार पार्थ समथान को निहार रही हैं। ये एरिका ने कुछ दिन पहले ही अपने फैंस के साथ शेयर की थी। जिसे देख फैंस तारीफों के पुल बांधने लगे थे।

पार्थ समथान के साथ है दमदार केमिस्ट्री

पार्थ एरिका के साथ ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ही नजर आ रहे हैं। इस टीवी शो में पार्थ का किरदार अनुराग बासु का है। जिसमें इन दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी खूब चर्चा का विषय बन रही है।

दर्शकों के दिलों पर राज करना जानती है एरिका

एरिका अपने फैंस के दिलों पर राज करना अच्छे से जानती है। उनकी हरेक फोटो फैंस का ध्यान खींच ले जाती है।

हाल ही में करवाया फोटोशूट

एरिका ने अभी कुछ दिन पहले ही एक फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में एरिका किसी दीवा से कम नहीं लग रही है।

ग्लैमर लुक में भी बनाया दीवाना

इस फोटोशूट में एरिका बेहद ग्लैमरस लग रही है। एरिका की बोलती आंखें देख आप दंग रह जाएंगे।

कातिलाना हुस्न की मालिक है एरिका

इस फोटो में एरिका ने सिंपल एंड एलिगेंट गाउन पहना है। इस प्यारी सी ड्रेस में एरिका मल्लिका-ए-हुस्न लग रही है।

Source: Read Full Article