क्लैश ऑफ 2019: सोनम कपूर और दलकीर सलमान से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे एक्शन स्टार विद्युत जामवाल | Bollywood Life हिंदी

आज सुबह की दलकीर सलमान और सोनम कपूर की आने वाली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ के निर्माताओं ने नया पोस्टर रिलीज करके यह जानकारी दी है कि उनकी फिल्म 14 जून की जगह 20 सितम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के नए पोस्टर में सोनम कपूर अपने को-स्टार दलकीर सलमान के साथ बैठी नजर आ रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनम कपूर और दलकीर सलमान की फिल्म जिस दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है, उसी दिन विद्युत जामवाल की ‘कमांडो 3’ भी आएगी। विद्युत जामवाल ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘कमांडो 3’ का ऐलान करके यह जानकारी दी थी कि वो अपनी एक्शन थ्रिलर को साल 2019 के सितम्बर महीने में रिलीज करेंगे।

{इसे भी पढ़ें- रिलीज हुआ ‘कमांडो 3’ का धमाकेदार टीजर, जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए विद्युत जामवाल}

फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ की बात की जाए तो यह लेखिका अनुजा चौहान की 2008 में बेस्ट सेलर किताब ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित होगी। इसमें एक राजपूत लड़की जोया सोलंकी की कहानी दिखाई जाएगी, जो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साल 2010 वर्ल्ड कप के दौरान जुड़ती है और खिलाड़ियों के लिए लकी चार्म साबित होती। फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ को डायरेक्टर अभिषेक शर्मा बनाएंगे, जिसमें अंगद बेदी, संजय कपूर और सिकंदर खेर भी नजर आएंगे।

{इसे भी पढ़ें- साल 2019 में पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगी ये 15 बॉलीवुड जोड़ियां, दर्शकों के मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज}

दूसरी तरफ कलाकार विद्युत जामवाल की ‘कमांडो 3’ में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जैसा कि इस सीरीज की पिछली फिल्मों में देखने को मिला है। फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ-साथ अदा शर्मा, गुलशन देवइया और अंगिरा धर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म को आदित्य दत्त निर्देशित करेंगे और विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस करेंगे।

किसकी कमाई पर पड़ेगा प्रभाव ?

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ‘द जोया फैक्टर’ और ‘कमांडो 3’ के क्लैश से किसी भी फिल्म पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। दोनों फिल्मों की ऑडियंस काफी अलग है, जिस कारण इन दोनों ही फिल्मों को अपनी-अपनी ऑडियंस मिल जाएगी।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article