जान्हवी कपूर का दिखा मदमस्त अंदाज
जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस पर इन दिनों जमकर काम कर रही हैं। बीते साल फिल्म ‘धड़क’ से दमदार बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्मों के लिए इन दिनों जमकर तैयारी कर रही है। देखिए उनकी लेटेस्ट फोटोज-
जिम से बाहर स्पॉट हुईं जान्हवी
जान्हवी सुबह ही जिम से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुई।
चेहरे पर थी अनजानी सी खुशी
जान्हवी इतना खुश क्यों है ये तो खैर हमें नहीं पता लेकिन पापाराज्जी को देख वो अपनी खुशी छुपा नहीं सकी और जमकर कई पोज दिए।
मुस्कुराते हुए दिए पोज
कैमरा देखते ही जान्हवी कपूर ने अच्छी तरह पापाराज्जी को कई सारे पोज दिए।
मदमस्त दिखा अंदाज
इस दौरान जान्हवी मदमस्त अंदाज मे खुशी बिखेरती हुई दिखाई दी।
कई फिल्मों में है बिजी
‘धड़क’ हिट होते ही जान्हवी कपूर के हाथों में कई सारी फिल्में आ गई हैं। जान्हवी कपूर जल्दी ही राजकुमार राव के साथ जहां फिल्म रुहअफ्जा में दिखाई देंगी तो वहीं वो करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी काम करने वाली है।
गुंजन सक्सेना बायोपिक की कर रही हैं तैयारी
इस फिल्म की शूटिंग का शिड्यूल शुरू भी हो चुका है और जान्हवी इसी फिल्म की तैयारी में जुटी हुई है।
क्या है इस खुशी का राज
भई हम तो यही जानना चाह रहे हैं कि जान्हवी की इस प्यारी सी स्माइल का राज क्या है। वैसे, जान्हवी अपनी स्माइल से लाखों लोगों का दिल चुरा ले जाती है।
Source: Read Full Article