'डांस इंडिया डांस 7' शुरु होने से पहले करीना कपूर खान ने दिखाई अपनी अदाएं, देखें तस्वीरें

करीना ने यलो रंग की ड्रेस में बिखेरे जलवे

करीना कपूर खान जल्द ही डांस इंडिया डांस 7 में नजर आने वाली है। हाल ही में निर्माताओं ने इसका प्रोमो भी लॉन्च किया था। इसी बीच हमारे हाथ करीना कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें लग चुकी है।

कुछ इस अंदाज में डीआईडी में धमाल मचाएंगी बेबो

करीना डांस इंडिया डांस के एक एपिसोड में इसी अंदाज में नजर आने वाली है।

दिखा अलग ही अंदाज

करीना का ओवरऑल लुक काफी कमाल का है।

दिए एक से बढ़कर एक पोज

करीना ने शूटिंग शुरु करने से पहले एक से बढ़कर एक पोज दिए।

नजरों से किया कत्ल

इस तस्वीर को देखने के बाद तो ना जाने कितने दिल घायल होने वाले है।

फैशन का जलवा

करीना के इस लुक में गोल्डन रंग के ब्रेसलेट और बेल्ट ने तो चार चांद ही लगा दिए।

पोनी टेल में दिखी कमाल

करीना पोनी टेल में काफी स्टाइलिश नजर आ रही है।

Source: Read Full Article