बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। 5 जून को ‘भारत’ फिल्म रिलीज होने लिए है। फिल्म रिलीज से पहले सभी सितारे इस फिल्म की जानकरी अपने दर्शकों तक पहुंचाना चाहते है। इसके चलते इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार इस फिल्म का जोरों से प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच फिल्म मेकर्स सोशल मीडिया पर एक के बार एक पोस्टर और गाने रिलीज करते हुए दर्शको को लुभा रहे हैं। सलमान खान ने कुछ घंटो पहले ‘भारत’ के नए गाने के पोस्टर जारी किया है।
‘भारत’ के प्रमोशन के लिए मुंबई के ‘महबूब स्टूडियो’ पहुंचे सलमान खान, खूबसूरत ब्लू ड्रेस में कटरीना कैफ भी आई नजर
आपको बता दें, अब तक फिल्म ‘भारत’ के चार गाने रिलीज हुए है। अब जिस गाने का पोस्टर रिलीज हुआ है ये फिल्म का पांचवा गाना होगा। सलमान खान ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘Meri Mitti. Mera Desh! #TurpeyaSongOutTomorrow’
भाईजान का सबसे बड़ा ऐलान, कहा ‘भारत के लिए कटरीना जीतेगी नेशनल अवॉर्ड’
सामने आए गाने के पोस्टर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि सलमान खान इसमें नेवी की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। उनके ये लुक उनके चाहने वालों को पसंद आ रहा हैं। भारत का ये गाना रिलीज होने से पहले मेकर्स ने ‘जिंदा हूं मैं तुझमें, तुझमें रहूंगा जिंदा’ जारी किया था। इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया था। मालूम हो कि फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। साथ ही दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तबू, नोरा फतेही, सतीश कौशिक और सुनील ग्रोवर जैसे दमदार कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म में सलमान खान का किरदार भारत का होगा। इसके साथ ही फिल्म में भारत की जिंदगी के कुछ दशक दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। उम्मीद है कि दर्शकों को सलमान खान की ‘भारत’ पसंद आएंगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article