'पागलपंती' के एक्शन सीन की शूटिंग में बुरी तरह घायल हुए जॉन अब्राहम, डॉक्टर ने दी ये सलाह | Bollywood Life हिंदी

बीते साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में एक्टर के धुआंधार एक्शन सीन देख उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है। हाल ही में जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ के एक्शन सीन्स की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए हैं। दरअसल, एक्शन स्टार को एक एक्शन सीक्वेंस शूट करना था जिसमें ट्रक का इस्तेमाल हुआ था। इस दौरान जॉन बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी बांह में बुरी तरह से चोट लग गई।

एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक रिपोर्ट में सूत्र ने बताया है, ‘जॉन को करीब 20 दिन आराम की सलाह दी गई है। इस सीन में उनके को-स्टार्स अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डी क्रूज और कृति खरबंदा भी शामिल थे।’ पत्नी प्रिया रुंचल के साथ शॉपिंग करते स्पॉट हुए जॉन अब्राहम, मीडिया कैमरा देखते ही हुई छूमंतर
इस फिल्म को कुमार मंगत प्रोड्यूसर कर रहे हैं। उन्होंने भी इस घटना की पुष्टि की है। मंगत ने बताया, ‘ये एक सिंपल शूट था लेकिन गलत टाइमिंग के चलते ये घटना हुई। ये मुंबई में फिल्म का आखिरी शिड्यूल था, जिसे अब हमें दोबारा शिड्यूल करना होगा। इससे पहले लंदन में फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक हफ्ते के बाद हम तय करेंगे कि कैसे जल्दी से जल्दी वो ठीक होकर फिल्म की शूटिंग पूरी कर सके। हम जून अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे।’

इस फिल्म को इसी साल के अंत तक रिलीज करने की तैयारी है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 22 नवंबर रखी है। ‘पागलपंती’ के अलावा जॉन अब्राहम ‘सत्यमेव जयते 2’ की भी तैयारी में जुटे हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि इस फिल्म में दिव्या कुमार खोंसला जॉन अब्राहम के अपोजिट दिखाई देने वाली है। ‘सरफरोश’ के सीक्वल से कटा जॉन अब्राहम का पत्ता, कोई और दमदार कलाकार निभाएगा आमिर खान का किरदार

इस फिल्म के बारे में सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया था, ‘मिलाफ ने पहले भाग में ही मनोज वाजपेयी और जॉन के किरदार को मजबूती से पेश किया था। इस बार लीडिंग लेडी दिव्या के लिए मजबूत किरदार लिखा जा रहा है। सत्यमेव जयते 2 भी एक्शन सीन से भरी होगी इस बार ये फिल्म एक कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर होगी जिसमें देशभक्ति का फ्लेवर भी होगा।’

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article