सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज की कगार पर है। लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के ही बीच सलमान खान को लेकर एक और खबर सामने आने लगी है। बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आईं कि ‘बॉलीवुड’ स्टार प्रभाष की फिल्म ‘साहो’ में सलमान खान एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा था कि वो इस फिल्म में एक कैमियो में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स थी कि सलमान खान को इस फिल्म में एक कैमियो के लिए अप्रोच किया गया है। खबरें थी कि नील नितिन मुकेश के कहने पर मेकर्स ने सलमान खान को इस फिल्म में कैमियो के लिए अप्रोच किया है।
लेकिन अब इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत ने इन सभी खबरों को महज अफवाह बता दिया है। डायरेक्टर सुजीत ने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। डायरेक्टर ने बताया है कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ये पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। हिंदी हार्टलैंड पर राज करने के लिए कड़ी मेहनत में जुटे हैं ‘साहो’ स्टार प्रभाष, किया कुछ ऐसा काम
उन्होंने जानकारी दी कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म की समय पर रिलीज हो सके और इसके लिए इस फिल्म को पूरा करने में बिजी है। साथ ही सुजीत ने ये भी बताया कि उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है। सलमान खान ने दुश्मनी भुलाने के लिए प्रियंका चोपड़ा को दिया एक और मौका, क्या ‘देसी गर्ल’ कर पाएंगी ये काम?
डायरेक्टर ने कहा, ‘मैं अभी एडिटिंग के काम में बिजी हूं। मैं इस खबर को पहली बार सुन रहा हूं।’ डायरेक्टर ने हैरानी जताते हुए कहा कि इन्हें नहीं पता कि ये खबर कहां से आई है। इस फिल्म को यूवी क्रिएशन्स और टी-सीरिज मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के साथ ही प्रभाष बॉलीवुड में कदम जमाने की तैयारी से आ रहे हैं जबकि श्रद्धा कपूर की ये पहली साउथ इंडियन फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज किया जाना है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article