प्रभास ने 'साहो' का दमदार पोस्टर किया रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | Bollywood Life हिंदी

पिछले काफी समय से स्टार एक्टर प्रभास अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘साहो’ को लेकर चर्चा में है। शूटिंग शुरू होने के साथ प्रभास ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी किया था। प्रभास के चाहने वालों को ये पोस्टर काफी पसंद आया था। लेकिन अब प्रभास ने इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया है। इस नए पोस्टर में प्रभास दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर जारी करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। ताजा जानकरी के अनुसार, प्रभास की ये फिल्म इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मालूम हो कि अगर प्रभास की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होती तो इस फिल्म का मुकाबला जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ से होगा।

प्रभास की ‘साहो’ का आखिरी शेड्यूल हुआ शुरू, तस्वीर शेयर कर दी फैंस को जानकरी

आपको बता दें कि प्रभास इस फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन करते दिखाई देंगे। फिल्म में प्रभास के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए श्रद्धा हैदराबाद गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। बता दें, ये पहली बार होगा जब प्रभास और श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। खैर, फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ, अरुण विजय, मंदिर बेदी, संपत राज जैसे सितारे दमदार किरदार के साथ दिखाई देंगे। प्रभास की ‘साहो’ को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं।

वरुण धवन का खुलासा, इस वजह से श्रद्धा कपूर ने कटरीना कैफ को ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में किया रिप्लेस

बात अगर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों की करें तो, 15 अगस्त पर अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई है उन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म छुट्टी होती है जिस कारण दर्शक फिल्म देखने के लिए घर से बाहर निकलना पसंद करते है। 15 अगस्त पर पिछले साल जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ और अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों ही फिल्में सफल रही थी।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article