प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही है एमी जैक्सन, देखें बेबीमून की 9 खूबसूरत तस्वीरें

बॉयफ्रेंड संग कर रही है एन्जॉय

एमी जैक्सन ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस के साथ साझा किया था। एमी अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही है और इस समय वह मोरक्को के माराकेच शहर में है, जहां पर वह अपना बेबीमून मना रही है।

बालकनी में खड़े होकर लिया सन बाथ

एमी ने बालकनी में खड़े होकर सन बाथ लिया और इस मूवमेंट को उनके बॉयफ्रेंड ने कैप्चर कर लिया।

बिताया प्यार भरा पल

एमी ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ प्यार भरा पल बिताया।

बगीचे में बिताया मी-टाइम

एमी सुबह-सुबह ही होटल के पास मौजूद बगीचे में टहलने निकल गई।

बिल्ली के साथ की मस्ती

एमी ने इस दौरान बिल्ली के साथ जमकर मस्ती भी की।

शीशे के सामने खुद को निहारा

होटल के कमरे में मौजूद बाथरुम के शीशे में एमी खुद को ही निहारती रही।

लजीज खाने का उठाया लुत्फ

अपने इस बेबीमून के दौरान एमी ने लजीज खाने का भी लुत्फ उठाया।

कुछ ऐसे बिता रही है दिन

एमी ने अपने कमरे से दिख रहे व्यू की भी झलक दिखाई।

खाना ही खाना

एमी अपने वेकेेशन पर घूमने फिरने के साथ-साथ मोरक्को का खाना भी खूब एन्जॉय कर रही है।

बॉयफ्रेंड के साथ ली तस्वीर

एमी ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ ये खूबसूरत तस्वीर भी ली है।

Source: Read Full Article