अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं। इस फिल्म की कमाई चौथे दिन 50 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गयी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कुछ ताजा आंकड़े शेयर किए है। इसके मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे’ ने 4 दिनों में 44.73 करोड़ की कमाई की है। मालूम हो कि अजय देवगन की ये फिल्म देशभर में 3100 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 10.41 करोड़ की कमाई की थी। जोकि उम्मीद के मुकाबले काफी कम थी। लेकिन ‘दे दे प्यार दे’ ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी और शनिवार की कमाई में 50% की उछाल देखी गयी। साथ ही उस दिन फिल्म का बिजनेस 13.39 करोड़ का हुआ।
‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस: रविवार को फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन, कमा डाले इतने करोड़
इसके बाद रविवार को भी 65% की उछाल नजर आई और तीसरे दिन का कलेक्शन 14.74 करोड़ का पहुंचा। पहले हफ्ते ने ‘दे दे प्यार दे’ ने कुल 38.54 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। ताजा आंकड़ो के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 6.19 करोड़ की कमाई की। जिसके साथ कलेक्शन 44.74 करोड़ तक गया है।
‘दे दे प्यार दे’ अर्ली एस्टिमेट्स: ‘दे दे प्यार दे’ अर्ली एस्टिमेट्स: फिल्म ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, कलेक्शन पहुंचेगा इतने करोड़
चौथे दिन के आंकड़े सामने आने के बाद उम्मीद है कि मंगलवार को फिल्म की कमाई 50 करोड़ के पड़ाव को आसानी से पार कर लेगी। आपको बता दें, अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत अहम किरदार में दिखाई दिए। फिल्म में अजय देवगन का किरदार 50 साल के बिज़नेसमैन का है। जिसको 24 साल की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में तब्बू का किरदार अजय की एक्स वाइफ़ का है तो वहीँ रकुल फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में है। ये लव स्टोरी पर आधारित है।
अजय देवगन पहली बाद बड़े पर्दे पर रकुल के साथ रोमांस करते नजर आए है तो वहीँ तब्बू के साथ अजय हाल ही में रिलीज ‘गोलमाल अगेन’ में दिखाई दिए थे।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article