ब्रेकिंग…! इस दिन रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30', हो गया ऐलान | Bollywood Life हिंदी

आखिरकार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ये फिल्म पहले 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन एकता कपूर की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के साथ क्लैश होने के बाद मचे बवाल से इस फिल्म की रिलीज डेट पर संकट के बादल छाने लगे थे। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है।

अब इस फिल्म को 12 जुलाई को ही रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि इस दिन एकता कपूर की ही एक और फिल्म रिलीज के लिए खड़ी है। इस दिन परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट रखी गई थी। लेकिन अब लगता है कि एकता कपूर अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट में शायद बदलाव कर दें। इसकी बड़ी वजह ये है कि एकता, ऋतिक की दोस्त हैं। अभी एकता की फिल्म के लिए ही ऋतिक ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट ‘सुपर 30’ को हटा लिया था। ऐसे में एकता कपूर दोबारा ऋतिक की फिल्म से अपनी फिल्म का टकराव बिल्कुल नहीं चाहेंगी। कंगना रनौत की ‘मेंटल है क्या’ से नहीं टकराएगी ‘सुपर 30’, ऋतिक रोशन ने इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा- मैं खुद को बचाने….

देखिए ट्वीट-

ऋतिक रोशन की इस फिल्म की रिलीज काफी लंबे वक्त से अटकी हुई है। पहले ये फिल्म साल 2018 के नवंबर में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन उस वक्त फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल का नाम मीटू आंदोलन में आ गया। जिससे उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी। इसके बाद इसकी रिलीज डेट जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर रखी गई। लेकिन तब इसकी टक्कर कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ से हो गई। जिसके चलते ऋतिक को अपनी फिल्म हटानी पड़ी थी। मेगा क्लैश और कंगना-ऋतिक विवाद के बीच आई ‘क्वीन’ की सफाई, तो ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक, यूजर बोले- हमें बेवकूफ…

इसके बाद ऋतिक ने 26 जुलाई का दिन अपनी फिल्म के लिए तय किया। लेकिन फिर ठीक इसी वक्त दोबारा कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज का ऐलान हो गया। इसी बीच कंगना रनौत की बहन रंगोली के तीखे हमलों से परेशान ऋतिक ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट फिर बदलने का ऐलान कर दिया था।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article