भाई इब्राहिम के साथ करीना कपूर के घर पहुंची सारा अली खान, ये लोग भी साथ आए नजर, देखें तस्वीरें

परिवार के साथ सैफ से मिलने पहुंची सारा अली खान

सार अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वैसे को इन दोनों भाई बहन एक साथ बहुत कम नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में सारा अली खान को उनके भाई इब्राहिम के साथ देखा गया। ये दोनों स्टारकिड्स को करीना कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया। देखें तस्वीरें-

करीना के घर के बाहर दिखे दोनों स्टारकिड

बीती रात सारा अली खान को उनके भाई इब्राहिम को करीना कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया।

पापा सैफ से मिलने घर पहुंचे सारा और इब्राहिम

दोनों अपने पापा सैफ अली खान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।

भाई बहन की केमिस्ट्री है दमदार

तस्वीरों को देख कर साफ है कि, सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम की आपस में खूब बनती है।

पिंक सूट में नजर आईं सारा

इस दौरान सारा पिंक कलर के सूट में नजर आईं। वही ग्रे कलर की टीशर्ट में नजर आए।

जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगे इब्राहिम

खबरों की माने तो सारा के बाद इब्राहिम भी बहुत जल्द बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं।

दादी भी आई साथ नजर

करीना के घर के बाहर सारा और इब्राहिम के साथ शर्मिला टैगोर भी नजर आईं।

बुआ सोहा अली खान भी दिखीं साथ

सोहा अली खान भी इन सबके साथ सैफ से मुलाकात करने उनके घर पहुंची थीं।

Source: Read Full Article