माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी से लेकर इन बॉलीवुड हसीनाओं ने बाप-बेटे दोनों के साथ किया ऑन स्क्रीन रोमांस, देखिए लिस्ट

इन हसीनाओं ने फिल्मों में बाप-बेटे दोनों के साथ किया रोमांस

बॉलीवुड में जहां एक्ट्रेसेस का फिल्मी करियर जहां महज कुछ सालों का ही माना जाता है तो वहीं, कुछ ऐसी हसीनाएं भी रहीं है अपने फिल्मी करियर के दौरान बाप और बेटे दोनों की ही हीरोइन बन चुकी है। ऐसी ही अदाकाराओं की लिस्ट हम आपको यहां बताने वाले हैं। देखिए लिस्ट-

जया प्रदा

जया प्रदा ने एक ओर जहां धर्मेंद्र के साथ फरिश्ते, ऐलान ए जंग, शहजादे, कुंदन, मर्दो वाली बात और कयामत जैसी फिल्मों में काम किया तो वहीं, वो उनके बेटे सनी देयोल की भी हीरोइन बनीं। उन्होंने सनी के साथ ‘वीरता’ और ‘जबरदस्त’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर के साथ की थी। लेकिन इसके बाद वो उनके बेटों, रणधीर कपूर (फिल्म- हाथ की सफाई) और ऋषि कपूर (फिल्म- एक चादर मैली सी) की भी हीरोइन बनी थी।

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने अपने फिल्मी करियर के दौरान जहां धर्मेंद्र के साथ फिल्म बंटवारा और शहजादे में काम किया था और लीड एक्ट्रेस बनी थी तो वहीं, वो सनी देयोल की फिल्म नरसिम्हा, मंजिल-मंजिल, अर्जुन, गुनाह और आग का गोला जैसी फिल्मों में हीरोइन रह चुकी है।

डिंपल कपाड़िया

सिर्फ सनी और धर्मेंद्र ही नहीं डिंपल कपाड़िया ने अक्षय खन्ना और उनके पापा विनोद खन्ना के साथ भी काम किया है। वो विनोद खन्ना की फिल्मों- खून का कर्ज, इंसाफ में उनकी हीरोइन बनी थी तो वहीं, अक्षय खन्ना के साथ रोमांटिक पेयर में वो फिल्म दिल चाहता है में नजर आई थी।

अमृता सिंह

अमृता सिंह भी सन्नी देओल और धर्मेंद्र दोनों की ही हीरोइन रह चुकी हैं। अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू किया था लेकिन बाद में जाकर वो धर्मेंद्र की फिल्म सच्चाई की ताकत में उनकी हीरोइन बनी थी।

श्रीदेवी

श्रीदेवी ने भी धर्मेंद्र के ही साथ फिल्म नाकाबंदी में काम किया था और उनकी हीरोइन बनी थी। लेकिन वो दूसरी ओर उनके बेटे सनी देओल की फिल्मों चालबाज, निगाहें और राम-अवतार में उनकी हीरोइन बन चुकी थी।

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने जहां विनोद खन्ना के साथ फिल्म दयावान में काम किया था। तो वहीं, उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ वो फिल्म मोहब्बत में ऑन स्क्रीन रोमांस करती नजर आई थी।

Source: Read Full Article