बांद्रा में दिखी सारा
फिल्म केदारनाथ और सिम्बा के जरिए ही फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने वाली सारा अली खान की नई तस्वीरें हमारे हाथ लग चुकी है। कुछ देर पहले ही सारा को मुबंई स्थित बांद्रा इलाके में देखा गया है। तो चलिए नजर डालते है सारा की नई तस्वीरों पर…
खूबसूरत ड्रेस में नजर आई सारा
सारा को इस दौरान भूरे-नारंगी रंग के खूबसूरत ड्रेस में देखा गया है।
कहां है कार्तिक आर्यन
सारा को ज्यादातर कार्तिक आर्यन के साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में आपके जेहन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि आखिर कार्तिक कहां पर है?
कार्तिक से ना मिलने का मिला अल्टीमेट
दरअसल सारा और कार्तिक निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में नजर आने वाले है। ऐसे में वह चाहते है कि सारा और कार्तिक अभी से ज्यादा ना मिले क्योंकि इससे फैंस की दिलचस्पी खत्म ही हो जाएगी।
कार में बैठने से पहले दी स्माइल
सारा के सामने जब भी फोटोग्राफर्स आते है तो उनकी खुशी देखते ही बनती है। आज भी उन्होंने सभी से हंसकर बातें की।
आखिर कब रिलीज होगी लव आजकल 2?
लव आजकल 2को अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाना है। यही वजह है कि इम्तियाज चाहते है कि अगले साल तक कार्तिक और सारा को लेकर फैंस का क्रेज बना रहे।
फोटोग्राफर्स को कहा बाय
सारा ने गाड़ी में बैठने से पहले मीडिया फोटोग्राफर्स को अलविदा कहा।
जाते-जाते कही ये बात
सारा ने फोटोग्राफर्स से कहा कि वह लोग अपना ख्याल रखे और आराम से घर जाए।
Source: Read Full Article