पारुल ने करवाया नया फोटोशूट
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम पारुल चौहान अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने नया फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तो चलिए नजर डालते है पारुल की लेटेस्ट तस्वीरों पर…
नए फोटोशूट में दिखा अलग ही अंदाज
पारुल सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुवर्णा के किरदार में नजर आती है और कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस सीरियल का टा-टा बाय-बाय कहा है। वैसे बीते दिनों पारुल ने कई फोटोशूट करवाए है, लेकिन इस फोटोशूट में तो वह कमाल की लग रही है।
अलग ही अंदाज में करवाया फोटोशूट
पारुल ने इस फोटोशूट को काफी इन्जॉय किया है और इस तस्वीर से साफ है कि उन्होंने फोटोग्राफर के हर निर्देश का पालन किया है।
स्मोली आइज है कमाल
पारुल इस फोटोशूट के दौरान स्मोकी आइज लुक में नजर आई और उनकी आंखों के मेकअप से तो शायद ही कोई अपनी नजर हटा पाए।
दिए एक से बढ़कर एक पोज
पारुल ने इस दौरान कई पोज दिए। इस तस्वीर में जिस तरह से पारुल ने पोज दिया है, उससे साफ है कि वह किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं है।
कमा चुकी है लाखों फैंस
पारुल ने सीरियल विदाई के जरिए खूब लोकप्रियता बटोरी थी। इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए भी उन्होंने कई फैंस कमाए। अब पारुल का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ चुका है जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
क्या नए सीरियल में आ सकती है नजर
पारुल ने ‘ये रिश्ता…’ को इसलिए छोड़ा है क्योंकि वह पर्दे पर दादी का किरदार नहीं अदा करना चाहती थी। ऐसे में साफ है कि अगर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वह जरुर पर्दे पर दोबारा नजर आएंगी।
दिखा एक और लुक
पारुल ने एक नए लुक में भी फोटोशूट करवाया है और कहना गलत नहीं होगा कि इस लुक में भी पारुल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।
Source: Read Full Article