सलमान खान ने दुश्मनी भुलाने के लिए प्रियंका चोपड़ा को दिया एक और मौका, क्या 'देसी गर्ल' कर पाएंगी ये काम? | Bollywood Life हिंदी

सलमान खान जब एक बार किसी से दुश्मनी कर लेते हैं तो फिर उसे तहे दिल ने निभाते हैं। ये बात तो फिल्मी दुनिया की जानकारी रखने वाला लगभग हर इंसान जानता है। इसीलिए ‘भाईजान’ से पंगा लेना इतना आसान नहीं है। सलमान खान ने आज तक एक्टर विवेक ओबरॉय को माफ नहीं किया हैं। वहीं शाहरुख खान से हुई उनकी लड़ाई तो कई सालों बाद जाकर खत्म हो पाई थी। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से एक बड़ी गलती तब हो गई जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को साइन करने के बाद अचानक ही शूटिंग शुरू होने के चंद पहले इससे किनारा कर लिया।

हालांकि प्रियंका ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर को बताया कि इसकी वजह उनकी निक जोनस से शादी करना रहा। लेकिन सलमान खान अभी तक उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाए हैं। हालांकि वो एक्ट्रेस की शादी के बाद हुए मुंबई रिसेप्शन में पहुंचे जरुर थे लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनके दिल में प्रिंयका के लिए कुछ खलिश बाकी है। सलमान खान ने हाल ही में एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिससे पता लगता है कि वो अभी तक ‘देसी गर्ल’ से नाराज हैं।‘भारत’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटी कटरीना कैफ, सलमान खान नहीं आए नजर

सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि भले ही प्रिंयका चोपड़ा ने ये फिल्म ऐन वक्त पर छोड़ दी हो लेकिन अब उन्हें इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनकी मदद करनी चाहिए। क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी। सलमान खान ने कहा, ‘वो फिल्म में जरुर नहीं है लेकिन उन्हें फिल्म के प्रमोशन के लिए जरुर मदद करनी चाहिए क्योंकि आपको पता है कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी।’ ‘भाईजान’ का फेवरेट हैं शर्टलेस अवतार, सलमान खान की इन 10 फोटोज पर दिल हार चुके हैं फैंस

इतना ही नहीं, सलमान खान ने एक बार फिर तंज मारते हुए कहा कि बहुत सी एक्ट्रेस तो ऐसी फिल्म के लिए शादी छोड़ देती हैं लेकिन उन्होंने तो पति के लिए फिल्म ही छोड़ दी। सलमान ने कहा, ‘और उन्होंने ऐन वक्त पर भारत के ऊपर अमेरिका को चुन लिया। उन्होंने पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत की, ठीक है, लेकिन जब उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म मिली उन्होंने इसे छोड़ दिया और शादी कर ली। अक्सर लोग अपने पति को ऐसी फिल्म के लिए छोड़ देते हैं।’

सलमान खान के इस स्टेटमेंट से लगता है कि ये मसला इतनी जल्दी सुलझने वाला नहीं है। लेकिन देखने वाली बात ये भी है क्या वाकई प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के प्रमोशन में अब उतरती हैं या नहीं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article