‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग के दौरान अचानक ढाय ढाय रोने लगे वरुण धवन, वायरल हुआ वीडियो | Bollywood Life हिंदी

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग में काफी बीजी है। इस फिल्म के लिए पिछले कुछ दिनों से वरुण धवन लगातार डांस क्लास के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि वरुण धवन की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ डांस पर बेस्ट है जिसके चलते उन्हें बड़े पर्दे पर बेहतरीन डांस पेश करना है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वरुण का एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो में वरुण बेहद इमोशनल होते हुए दिखाई दिए। जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में वरुण धवन की आंखे भीगी हुई दिखाई दी है। जब शूट करने वाले व्यक्ति ने इस बारे में उनसे सवाल किया कि आखिर वो क्यों रो रहे हैं तो उन्होंने ने कहा- ‘उन्होंने ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए एक गाना शूट किया है। शूटिंग पूरी होने के बाद वो इतने इमोशनल हुए कि उनकी आखों से आसू बहने लगे।

हुआ खुलासा! ‘सड़क 2’ में हॉट आइटम नंबर करते नजर आएंगे बॉलीवुड के ‘बाबा’ संजय दत्त

बता दें, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए वरुण धवन काफी उत्साहित है। फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेकर्स इस फिल्म को इसी साल नवंबर में रिलीज करेंगे।

वरुण धवन ने दिखाई दरियादिली, डांसर ईशान को इलाज के लिए दिए इतने लाख रुपए

इस वीडियो के साथ वरुण ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘सालों के इमोशन्स सिंगल टेक में। एक्टर और डायरेक्टर का रिश्ता बहुत मजेदार होती है कि उनका रिश्ता देने-लेने वाला होता है।’

ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सालों के इमोशन्स सिंगल टेक में। ऐक्टर और डायरेक्टर के रिश्ते की सबसे मजेदार बात होती है कि उनका रिश्ता देने-लेने वाला होता है।’

आपको बता दें, वरुण धवन हाल ही में कलंक में दिखाई दिए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल साबित हुई थी। फिल्म की असफलता के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बहुत आलोचना हुई। कलंक में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त जैसे कलाकर अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से पिट गयी।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article