पहाड़ों की सैर करती दिखीं हिना खान
‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ से फ्री हो कर हिना खान अपने वेकेशन को खूब इंजॉय कर रही हैं। इतना ही नहीं आए अपने सूकून भरे पल वो अपने फैंस के साथ भी बांटना नहीं भूलतीं। तभी वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी से छोटी एक्टिविटी शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने स्विट्जलैंड वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की जो कि वाकई बेहद खूबसूरत थीं। देखें तस्वीरें-
खूबसूरत वादियों का उठाया लुफ्त
यहां पर हिना स्विट्जलैंड में की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाती नजर आई।
स्विट्जलैंड में हिना ने बिताए सूकून भरे पल
कुछ समय पहले ही हिना को स्विट्जलैंड में में सूकून भरे पल बिताते हुए देखा गया।
खूब दिए पोज
इतना ही नहीं हिना ने तो स्विट्जलैंड की वादियों में खूब तस्वीरें क्लिक करवाई।
स्विट्जलैंड की खूबसूरती ने मोहा हिना का दिल
तस्वीरों में हिना के चेहरे की खुशी को देख कर साफ है कि, उनको स्विट्जलैंड की खूबसूरती काफी लुभा रही है।
दोस्तों के साथ की मस्ती
रॉकी के अलावा स्विट्जलैंड में हिना को उनके दोस्त भी मिल गए हैं जिनके साथ वो खूब मस्ती कर रही हैं।
जमकर की शॉपिंग
स्विट्जलैंड में हिना शॉपिंग करना नहीं भूलीं। यहां पर उन्होंने काफी समान खरीद डाला।
तारीफ में कह दी ये बात
हिना ने बताया कि उनके शो की क्रिएटिव डायरेक्टर कोमोलिका यानी हिना को वापस लाना चाहती हैं। यह बात सुन कर हिना उनका शुक्रिया बोलना नहीं भूलीं।
स्विट्जलैंड में इन मोहतरमा से अचानक टकरा गई हिना
हिना खान जब स्विट्जलैंड के बाजार में घूम रही थी तो वो सीरियल कसौटी जिंदगी के की क्रिएटिव डायरेक्ट से जा टकराई। उनको देख कर हिना काफी खुश नजर आई। इतना ही नहीं शेयर किए गए एक वीडियो में वो दोनों खूब गप्पे भी मारती दिखीं।
Source: Read Full Article