विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने घर में एंट्री लेते ही असीम रियाज को बनाया अपना निशाना और सिद्धार्थ शुक्ला को कहा हिमालय जैसा आदमी।
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) का इंतजार इस समय दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। आज के एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा सभी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) पर निकलेगा। आज के एपिसोड में बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) घर में एंट्री लेंगी। घर में दाखिल होने के बाद विंदू घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के बर्ताव और उनकी जर्नी को लेकर कई सारे खुलासे करते हुए दिखाई देंगे। विंदू के अलावा आज इस घर में गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भी धांसू एंट्री मारेंगे।
Source: Read Full Article